ताजा खबर

जीएसटी की क्षतिपूर्ति राशि केंद्र पूरी देता तो हमें कर्ज लेने की जरूरत नहीं होती-सीएम बघेल
22-Mar-2022 7:47 PM
जीएसटी की क्षतिपूर्ति राशि केंद्र पूरी देता तो हमें कर्ज लेने की जरूरत नहीं होती-सीएम बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 रायपुर, 22 मार्च।
विधानसभा में विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने भाजपा विधायकों के आरोपों पर जमकर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अर्थव्यवस्था की अर्थी तक की बात कही थी।बजट का 80 फ़ीसदी सरकार ने लोन लिया है ये बात बिल्कुल सच है. झारखंड में 89 फ़ीसदी क़र्ज़ है, उत्तराखंड में 104 फ़ीसदी लोन है. उत्तर प्रदेश में 92 फ़ीसदी, गुजरात में 146 फ़ीसदी, मध्य प्रदेश में 125 फ़ीसदी, हरियाणा 126 फ़ीसदी क़र्ज़ है. अब अर्थव्यवस्था हमारी ठीक है या उनकी।रमन सिंह किस फ़्रसटेशन में ये कह रहे है कि अर्थव्यवस्था अर्थी पर है ये मैं नहीं जानता.


सीएम बघेल ने कहा कि अभी सरकार पर कुल ऋण 84 हजार 232 करोड़ रुपये है।सरकार बनने के बाद अब तक 42588 करोड़ ऋण लिया गया। जीएसटी की क्षतिपूर्ती की राशि की भरपाई होती तो हमारा ऋण सिर्फ 33886 करोड़ रुपये है।


अन्य पोस्ट