ताजा खबर

अंडर ग्राउंड सीवरेज के ठेकेदार को 384 करोड़ का भुगतान, परंतु काम अभी अधूरा
22-Mar-2022 12:04 PM
अंडर ग्राउंड सीवरेज के ठेकेदार को 384 करोड़ का भुगतान, परंतु काम अभी अधूरा

विधायक शैलेश पांडे ने विधानसभा में मांगी थी जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 मार्च।
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय के सवाल के जवाब में बताया है कि सीवरेज निर्माण कंपनी को अब तक 384 करोड़ 35 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है और परियोजना में आने वाली बाधाओं को दूर करने का काम चल रहा है।

डॉ. डहरिया ने बताया कि नेटवर्क के 15 स्थानों पर सफाई कर लाइन को दुरुस्त किया गया है। साथ ही 756 मीटर पाइपलाइन और 12 मेन हॉल की सफाई का काम पूरा किया गया है। प्रॉपर्टी चेंबर का नेटवर्क करीब 5.36 किलोमीटर साफ किया जा चुका है। कुल 337 प्रॉपर्टी चेंबर की सफाई की जा चुकी है करीब 345 घरों में कनेक्शन दिए जा चुके हैं। 21 स्थानों पर जाम नेटवर्क की सफाई व मरम्मत का काम कर नेटवर्क को बाहर किया गया है। 13.8 किलोमीटर पाइप लाइन और 357 मेल होल की सफाई भी की गई है।

जवाब में यह भी बताया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा पुल निर्माण के कारण 102 मीटर सीवरेज नेटवर्क का लाइन परिवर्तित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सीवरेज परियोजना को बिलासपुर में 14 साल हो चुके हैं। यह काम अब तक अधूरा है। बीते विधानसभा चुनाव में इसमें देरी और हुए खर्च को कांग्रेस ने बड़ा मुद्दा बनाया था।


अन्य पोस्ट