ताजा खबर

10 दिनों बाद बिजली की नई दरें, कम झटके के संकेत
21-Mar-2022 5:03 PM
10 दिनों बाद बिजली की नई दरें, कम झटके के संकेत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मार्च।
10 दिनों बाद प्रदेश में बिजली की नई दरें घोषित कर दी जाएंगी। इस बार बिल का झटका कम ही लगेगा। खासकर घरेलू उपभोक्ताओं। इससे  होने वाले राजस्व की हानि, सरकार के अनुदान से पूरी होगी। नई दरें करीब 8 माह के अंतराल में घोषित की जा रही। नियामक आयोग के सूत्रों का कहना है कि आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा 31 मार्च को नई दरों की घोषणा कर सकते हैं। नई दरें 1 अप्रैल की रात से लागू हो जाएंगी।


अन्य पोस्ट