ताजा खबर

शराबी कार चालक ने राहगीरों को लिया चपेट में, गुपचुप बेचने वाले की मौत, 8 साल की मासूम घायल, आरोपी गिरफ्तार
21-Mar-2022 5:01 PM
शराबी कार चालक ने राहगीरों को लिया चपेट में, गुपचुप बेचने वाले की मौत, 8 साल की मासूम घायल, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मार्च।
  राजधानी के पुरानी बस्ती इलाके में देर रात ड्रिंक एंड ड्राइव और हिट एंड रन का मामला सीसीटीवी में सामने आया है। एक डब्लूआरवी कार चालक ने 4-5 कारों और 17-18 राहगीरों को  टक्कर मारा। इस घटना में गुपचुप ठेले वाले लक्ष्मीकांत जाटव की मौके पर मौत हो गई। कार  चालक नशे की हालत में था, उसे भी चालक को चोटे आईं। आरोपी का नाम देवराज पाल बताया गया है और वह मौली पारा तेलीबांधा का रहने वाला है। पुरानी बस्ती पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है ?

बताया जा रहा है कि घायलों में एक 8 साल की मासूम लडक़ी भी है। आरोपी देवराज ने पहले एक अन्य कार नंबर सीजी 04एमए 2200  से ठोकर लोगों को भाग रहा था। इसी दौरान वहां खड़ी पीसीआर वेन के सिपाहियों ने देखा और पीछा करना शुरू हो गया। इसका अभास होते ही उसने स्पीड बढ़ा ली, जिससे कई अन्य घायल हुए। इनमें गुपचुप विक्रेता लक्ष्मीकांत को लगी ठोकर के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस कर्मियों के अनुसार लक्ष्मीकांत कार की ठोकर के बाद 5 से 6 फीट उझला, और सिर के बल नीचे गिरा, तो मौके पर ही उसकी जान चले गई।


अन्य पोस्ट