ताजा खबर
बृहन्मुंबई नगरपालिका (बीएमसी) ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के परिवार को जुहू वाले बंगले में हुए "अवैध निर्माण" को हटाने के लिए एक बार फिर से नोटिस जारी किया है. नए नोटिस में 15 दिनों के अंदर अवैध निर्माण को हटाने के लिए कहा गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 16 मार्च को बीजेपी नेता राणे की पत्नी और बेटे को बीएमसी ने नोटिस जारी किया है. बीएमसी के नोटिस में लिखा है कि अगर इस अवैध निर्माण को हटाया नहीं गया तो नगरपालिका इसे गिरा देगी.
21 फ़रवरी को बीएमसी की टीम राणे के जुहू स्थित बंगले "अधीश" पहुंची थी. बीएमसी के मुताबिक, इस बंगले को बनाने में सीआरज़ेड (कोस्टल रेग्युलेशन ज़ोन) नियमों का उल्लंघन किया गया है.
बीएमसी के पुराने नोटिस पर 11 मार्च को दिए जवाब में राणे के परिवार ने आरोप को खारिज करते हुए शिवसेना पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया था. (bbc.com)


