ताजा खबर

कॉल रिकॉर्ड, वीडियो फ़ुटेज जैसी गोपनीय जानकारियों से घेर रहे हैं फडणवीस
20-Mar-2022 5:51 PM
कॉल रिकॉर्ड, वीडियो फ़ुटेज जैसी गोपनीय जानकारियों से घेर रहे हैं फडणवीस

महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन वाली महा विकास अघाड़ी सरकार को बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लगातार कई मामलों में घेर रह रहे हैं.

अंग्रेज़ी अख़बार 'द इंडियन एक्सप्रेस' लिखता है कि पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस राज्य सरकार को घेरने के लिए संवेदनशील और गोपनीय जानकारियों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

इन जानकारियों में कॉल डाटा रिकॉर्ड्स, टेलीफ़ोन इंटरसेप्ट्स, वीडियो फ़ुटेज और यहां तक की पुलिस के बयान शामिल हैं.

इनमें से कुछ ऐसी जानकारियां हैं जो सिर्फ़ क़ानूनी एजेंसियों को ही मिल सकती हैं.

अख़बार लिखता है कि बीते एक साल में ऐसे आधे दर्जन मामले हुए हैं जब फडणवीस ने गोपनीय जानकारी के ज़रिए 'सरकार के कई मामलों को उजागर' किया है.

राज्य में सत्तारुढ़ शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का दावा है कि बिना किसी जांच एजेंसियों की मदद के इस तरह की जानकारी पाना असंभव है.

एनसीपी नेता शरद पवार ने 9 मार्च को कहा था कि इनमें से कुछ जानकारी केवल केंद्र सरकार की एजेंसियों के ज़रिए ही मिल सकती है.

फडणवीस ने आज तक यह सार्वजनिक नहीं किया है कि उनको यह जानकारी कैसे मिली. 14 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान उन्होंने एक संवेदनशील जानकारी साझा करते हुए कहा कि 'आप कह सकते हैं कि महाराष्ट्र में फडणवीस ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन' है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट