ताजा खबर

सीएम बघेल कल पेश कर रहे विनियोग विधेयक, 23 को खत्म हो सकता है सत्र
20-Mar-2022 4:41 PM
सीएम बघेल कल पेश कर रहे विनियोग विधेयक, 23 को खत्म हो सकता है सत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मार्च। 
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र समय से पहले अवसान होने के आसार हैं। सचिवालय द्वारा सोमवार के लिए जारी कार्यसूची को देखने के बाद पक्ष, विपक्ष के विधायक यही अनुमान जता रहे हैं।

कार्यसूची के मुताबिक सीएम बघेल, नये बजट के खर्च की अनुमति वाला विनियोग विधेयक कल ही पेश करने जा रहे हैं। इसे परसों मंगलवार को पारि कर दिया जाएगा। उसके बाद माना जाता है कि सरकारी कामकाज खत्म हो गया है। यही कारण है कि विधायक कह रहे हैं कि सत्र 25 के बजाय 23 को खत्म हो सकता है। देखें कार्यसूची....


अन्य पोस्ट