ताजा खबर

डीडी नगर पानी टंकी गिरेगी सोमवार को, जमीन पर बनेगा अस्पताल
19-Mar-2022 7:23 PM
डीडी नगर पानी टंकी गिरेगी सोमवार को, जमीन पर बनेगा अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 मार्च।
डीडी नगर वार्ड के सेक्टर-4 स्थित  क्षतिग्रस्त पानी टंकी को रायपुर नगर निगम ब्लास्ट कर ढहाएगा।

जोन कमिश्नर महेन्द्र पाठक ने बताया कि यह सम्बंधित स्थान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए चयन किया गया है। पानी की क्षतिग्रस्त टंकी को तोड़े जाने के लिए ब्लास्टिंग का कार्य 21 मार्च सोमवार को दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच किया जाएगा। इस दौरान संबंधित एवं नजदीक वाली सड़क पर यातायात 10 मिनट के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।


अन्य पोस्ट