ताजा खबर
माधबी पुरी बुच बनी सेबी की पहली महिला प्रमुख
01-Mar-2022 2:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सरकार ने सोमवार को सेबी (SEBI) की पूर्व सदस्य माधबी पुरी बुच को सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया. माधबी पुरी इस पद को संभालने वाली पहली महिला अधिकारी हैं.
अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, माधबी पुरी मौजूदा अध्यक्ष अजय त्यागी की जगह लेंगी. माधबी पुरी को तीन साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है. वह इस नियामक इकाई की पहली ग़ैर-आईएएस अध्यक्ष भी हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफ़ेंस कॉलेज और फिर आईआईएम-अहमदाबाद से पढ़ाई करने वाली माधबी पुरी ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी.
उन्हें वित्तीय बाज़ारों में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है और वह 5 अप्रैल, 2017 से लेकर 4 अक्टूबर, 2021 के बीच सेबी की पूर्णकालिक सदस्य थी. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


