ताजा खबर
कर्नाटक पुलिस ने सोमवार को कांग्रेस के 37 नेताओं के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की है. इनमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और सदन में नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया भी शामिल हैं. इन सब पर कोरोना नियमों की अनदेखी का आरोप है.
अंग्रेज़ी अख़बार इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, इन नेताओं ने प्रतिबंध के आदेशों को दरकिनार करते हुए रामनगरा ज़िले में पदयात्रा निकाली थी.
रामनगरा बेंगलुरु से क़रीब 50 किलोमीटर दूर है और पुलिस ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबंध के आदेश दिए थे.
कांग्रेस ने मेकदातू से तमिलनाडु की सीमा तक एक बांध के निर्माण की मांग करते हुए जनवरी में मेकदातू से 10 दिनों की बेंगलुरू तक पदयात्रा शुरू की थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हाई कोर्ट की फटकार के बाद इसे बीच में रोक दिया गया था. कांग्रेस ने अब इस पदयात्रा को फिर शुरू करने की योजना बनाई थी जिसके बाद ये एफ़आईआर दर्ज की गई है. (bbc.com)


