ताजा खबर

रूसी हमले पर यूएन की आम सभा में बोला भारत, UNHRC की वोटिंग से रहा बाहर
01-Mar-2022 9:14 AM
रूसी हमले पर यूएन की आम सभा में बोला भारत, UNHRC की वोटिंग से रहा बाहर

@AmbTSTirumurti


यूक्रेन पर संयुक्त राष्ट्र की आम सभा के विशेष सत्र में भारत ने कहा है कि इस संकट का समाधान डिप्लोमैटिक वार्ता में है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत यूक्रेन में ख़राब होती स्थिति से बहुत चिंतित है और हम तत्काल हिंसा रोकने के साथ शत्रुता समाप्त करने की अपील करते हैं.

तिरुमूर्ति ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच मतभेद केवल ईमानदार, गंभीर और टिकाऊ वार्ता के ज़रिए ही ख़त्म किया जा सकता है.

तिरुमूर्ति ने कहा कि यूक्रेन में फँसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को निकालने के लिए जो कुछ भी भारत कर सकता है, कर रहा है.

उन्होंने कहा, ''भारत यूक्रेन में ख़राब होती स्थिति को लेकर बहुत चिंतित है. हम इसी बात को दोहरा रहे हैं कि हिंसा तत्काल बंद हो और शत्रुता ख़त्म हो. मेरी सरकार स्पष्ट रूप से मानती है कि इसका समाधान कूटनीतिक संवाद के अलावा कुछ और नहीं है.''

हालांकि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस की आलोचना वाले प्रस्ताव पर वोटिंग से बाहर रहा है. इसके अलावा सोमवार को भारत जिनेवा में यूक्रेन पर संयुक्त राष्ट्र की एक और संस्था यूनाइटेड नेशंस ह्यूमन राइट्स काउंसिल (एनएचआरसी) में वोटिंग से बाहर रहा.

यहाँ भी यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर आपातकालीन चर्चा के लिए वोटिंग हुई थी. 29 देशों ने चर्चा के पक्ष में वोटिंग की, पाँच देशों ने ख़िलाफ़ में और 13 देश वोटिंग से बाहर रहे. (bbc.com)


अन्य पोस्ट