ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 28 फरवरी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा है कि अब वे राज्यसभा जाना चाहते हैं।
कोरिया जिले के प्रवास पर आए महंत ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी अपनी मंशा मुख्यमंत्री को बता दी है। साथ ही हाईकमान को जानकारी दे दी है। राज्यसभा की 2 सीटें खाली हैं और उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों को ही जगह देने की कोशिश की जा रही है। महंत ने कहा कि मैं 11 बार चुनाव लड़ चुका हूं एक बार मैं राज्यसभा में सेवा करना चाहता हूं। यह बात अलग है कि मैं आज करूं या 5 साल बात करूं।
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा के 2 सदस्य रामविचार नेताम और छाया वर्मा का कार्यकाल जून 2022 में समाप्त होने वाला है। ऐसे में डॉक्टर महंत का यह बयान बताता है कि इन दोनों में से किसी एक सीट को अपने लिए सुरक्षित रखना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की तरफ से एक और दावेदार गिरीश देवांगन हैं, जो राज्यसभा की सीट के दावेदार कहे जा रहे हैं।


