ताजा खबर
निगम अजा जजा कल्याण विभाग समिति की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 फरवरी। नगर निगम की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति की बैठक सुंदरलाल जोगी की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। अध्यक्ष जोगी ने बताया कि सभी जोनों में जाति प्रमाण पत्र बनाने सभी वार्ड पार्षदों के साथ सभी 10 जोनों में बैठक की जाएगी। साथ ही इसके प्रचार - प्रसार के लिए होर्डिंग लगाया जाए, जिससे आमजनों में निगम के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र के सरलीकरण की जानकारी प्राप्त हो सके।
सदस्यों को जानकारी दी गई कि अनुसूचित जाति वर्ग के जन प्रतिनिधि वार्ड पार्षदों के वार्डों में विकास कार्य के संबंध में प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है । सभी दस जोनों में एक - एक शव वाहन की व्यवस्था की जाए, ताकि गरीब बेसहारा लोगों की मदद हो सके सभी मुक्तिधामों का उन्नयन होना चाहिए। बैठक मे समिति के सदस्य नगर निगम जोन 8 जोन अध्यक्ष धनश्याम छत्री,जोन 7 जोन अध्यक्ष मनीराम साहू,पार्षद धनेश राजा बंजारे, प्रकाश जगत, सामाजिक कार्यकर्त्ता शंकर चिंतल, राधेश्याम तथा कार्यपालन अभियंता एवं समिति के प्रभारी हरेन्द्र कुमार साहू उपस्थित थे। समिति की बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन के माध्यम से आरक्षण एवं आरक्षण में पदोन्नति और इसके साथ ही अनुसूचित जाति वर्ग के आरक्षण का जो पूर्ववर्ती सरकार द्वारा 16 प्रतिशत को घटाकर 12 प्रतिशत किया गया है और इसके विरुद्ध सामाजिक संस्था गुरु घासीदास साहित्य संस्कृति अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष के.पी. खांडे द्वारा न्यायालय में लगाये गये लंबित प्रकरण के सम्बन्ध में चर्चा की गई। रायपुर नगर निगम के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के पार्षदों के वार्डों में विकास कार्यों के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से समय लेकर प्रतिनिधि मंडल के मिलने के विषय पर भी समिति के सभी सदस्य वार्ड पार्षदगणों द्वारा अपनी सहमति व्यक्त की गई।


