ताजा खबर

ईडी का दावा- नवाब मलिक के 1993 बम धमाकों के दोषी से संबंध होने के सबूत
26-Feb-2022 10:09 AM
ईडी का दावा- नवाब मलिक के 1993 बम धमाकों के दोषी से संबंध होने के सबूत

 

एनसीपी नेता नवाब मलिक की गिरफ़्तारी के बाद से ही महाराष्ट्र समेत देशभर में सियासत गरमाई हुई है. अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ़ से नवाब मलिक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस ख़बर को जगह दी है.

प्रवर्तन निदेशालय ने एक दस्तावेज़ के हवाले से ये दावा किया है कि 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के दोषी सरदार शाह वली ख़ान का नवाब मलिक के साथ संबंध है.

अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि दस्तावेज ये साबित करता है कि नवाब मलिक, शाह वली ख़ान के द्वारा किसी जालसाजी या जबरन वसूली के शिकार नहीं थे बल्कि मलिक और उनके बेटे फ़राज़ ने मुंबई के कुर्ला में एक ज़मीन को लेकर शाह वली ख़ान से सौदेबाज़ी की थी.

ऐसा दावा है कि 300 करोड़ की इस ज़मीन को बेहद कम दामों में लिए जाने पर बातचीत हुई थी. सबूत के तौर पर ईडी के पास लीज़ एग्रीमेंट हैं.

ईडी के इस आरोपों का ख़ारिज़ करते हुए नवाब मलिक के बचाव में उनके वकील का कहना है कि मलिक, शाह वली ख़ान द्वारा धोखाधड़ी के शिकार हुए थे. (bbc.com)


अन्य पोस्ट