ताजा खबर
रीना कंगाले छह माह के अवकाश पर, यादव को अतिरिक्त प्रभार, संगीता लौटीं सचिव वन उद्योग होंगी
25-Feb-2022 8:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 फरवरी। राज्य सरकार ने भाप्रसे के दो अफसरों के विभागीय प्रभार में अहम बदलाव किया है। इस फेरबदल पर सीएम बघेल ने मुहर लगा दी है। मिली जानकारी के अनुसार रीना बाबा कंगाले के वर्तमान के सभी विभाग उच्च शिक्षा सचिव भुवनेश यादव को दिए गए हैं। रीना को करीब छह माह के स्वास्थ्यगत अवकाश पर रिलीव किया गया है। इसी तरह से आर .संगीता वन एवं उद्योग का सचिव होंगी। संगीता भी करीब एक वर्ष के अवकाश से लौटकर अपनी ज्वाइनिंग दे दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


