ताजा खबर
जो सपना देखा उसेे पूरा किया
'छत्तीसगढ़' न्यूज डेस्क
अमेठी/रायपुर, 25 फरवरी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनावी सभा में भूपेश सरकार की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि अमेठी के लिए जो सपना मैंने देखा उसे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने पूरा किया। छत्तीसगढ़ में जिस जिले में जिसकी खेती होती है, उसका फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगा दी गई है।
श्री गांधी ने सभा में कहा कि अमेठी के जगदीशपुर के लिए सपना देखा था। वो सपना वहां (छत्तीसगढ़)पर पूरा कर दिया। हर डिस्ट्रीक में कोई न कोई फूड पार्क, या फैक्ट्री लगाई जा रही है। जहां पर धान उगता है। वहां पर चावल को प्रोसेस करने में लगे है। जहां टमाटर उगता है वहां टोमेटो कैचप का यूनिट है। अलग-अलग यूनिट बन गए। छग का किसान सीधा अपनी पैदावार जाकर फूड प्रोसोसिंग में बेचता है। उसको सही रेट मिलता है। वहां पर सीधा जाकर पैसा मिल जाता है। मगर यूपी में ऐसा नहीं हुआ है। किसानों को सही दाम नहीं मिल रहे हैं। राहुल गांधी ने योगी सरकार को हटाने और कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने की अपील की।


