ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 फरवरी। आज शाम लगभग छह बजे पैसे के लेन-देन को लेकर बेलसोंडा में एक युवक की हत्या हो गई। मृतक और आरोपी दोनों एक ही परिवार के चचेरे भाई बताया जा रहा है। मृतक के शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कल सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि महासमुंद में बीस घंटे के भीतर यह दूसरी हत्या है। बीती रात लगभग साढ़े दस बजे एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की हत्या की और अभी शाम छह बजे पैसे के लेन-देन को लेकर एक युवक ने चचेरे भाई की हत्या की है।
कोतवाली प्रभारी शेर सिंह बंदे के मुताबिक घटना आज शाम की है। महासमुंद के नजदीकी बेलसोंडा में अम्बो धीवर अपने परिवार के साथ निवास करता है। पड़ोस में उसके चचेरे भाई सुरेन्द्र धीवर का परिवार भी रहता है। दोनों एक पत्थर खदान में काम करते हैं। पिछले कुछ दिनों से सुरेंद्र का कुछ पैसा अम्बो के पास था। जिसे कई बार मांगने पर भी उसने सुरेंद्र को नहीं लौटाया।
आज पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों में जोरदार विवाद हुआ और तैश में आकर सुरेंद्र ने अम्बो के सिर में भारी पत्थर उठाकर पटक दिया। इससे अम्बो (35 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।


