ताजा खबर

सराफा दुकानों से करोड़ों के सोने के जेवर चुराने वाला गिरफ्तार
24-Feb-2022 5:17 PM
सराफा दुकानों से करोड़ों के सोने के जेवर चुराने वाला गिरफ्तार

  छग समेत आंध्र-ओडिशा में चोरी कर कवर्धा में छिपा था  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 24 फरवरी।
छत्तीसगढ़ सहित ओडिशा, आंध्रप्रदेश के सराफा दुकानों से करोड़ों का जेवर समेत समान चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने कवर्धा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कई जगह चोरी की थी। आंध्रप्रदेश के वियजनगरम् की ज्वेलरी शॉप में बड़ी चोरी कर कवर्धा जिले में छिपा हुआ था। आरोपी से 6 किलो 400 ग्राम सोने के जेवर बरामद कर लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा लोकेश श्रीवास को काफी दिनों बाद कवर्धा शहर में संदिग्ध अवस्था में कुछ समान रखे दिखे जाने की सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों बताया गया। अंतरराज्यीय अपराधी लोकेश श्रीवास के निवास स्थान में दबिश दी गई। आरोपी लोकेश श्रीवास की तलाशी लेने पर उसके निवास स्थान से एक झोले में बहुत अधिक मात्रा में सोने के जेवर प्राप्त होने पर उसके संबंध में पूछताछ करने पर उक्त सामग्री को आंधप्रदेश के जिला विजयनगरम् क्षेत्र अंतर्गत ज्वलेरी शॉप से चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर सोने के जेवर को आरोपी से 6 किलो 400 ग्राम सोने के जेवर कीमती साढ़े 3 करोड़ रूपये की जब्ती की गई।

पुलिस ने बताया कि 20 मई 2006 को प्रार्थी हीरालाल निवासी पाण्डातराई के मकान से नगदी रकम एवं एक नग मोटर सायकल चोरी किया था, जिस पर थाना पाण्डातराई में अपराध कायम किया गया था।

9 नवंबर 2012 को माँ विध्वांसिनी मंदिर कवर्धा से चंादी के कमरपट्टा, मुकुट जेवर इत्यादि कीमती 47,000 रूपये चोरी किया गया था जिस पर थाना कवर्धा में अपराध कायम किया गया था। 24 फरवरी 2013 को प्रार्थी कपीलनारायण नामदेव के मकान का ताला तोडक़र करीब 1.50 लाख रूपये का जेवर चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध दर्ज किया था।  6 जुलाई 2014 की रात्रि में प्रार्थी अजय कुमार गुप्ता के मोबाईल दुकान का ताला तोडक़र 88 मोबाईल एवं नगदी रकम जुमला 4.80 लाख रूपये चोरीकरने की रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध दर्ज किया गया। 6 अप्रैल 2016 को प्रार्थी बनीत सिंह सलुजा के दुकान में घुसकर नगदीरकम 19,000 रूपये चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना पण्डरिया में अपराध कायम किया गया था। 14 अगस्त 2016 को उमेश बाजार दुकान कवर्धा में घुसकर 20,000 रूपये का कपड़ा चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध कायम किया गया था। 23 जुलाई 2017 को प्रार्थी अगमदास मानिकपुरी के सूने मकान का ताला तोडक़र सोने-चांदी के जेवर कीमती 60,000 रूपये को चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध कायम किया गया था। 19 अप्रैल 2017 को रात्रि में प्रार्थी हरमित सिंह दुआ की दुकान की मोबाईल दुकान का ताला तोडक़र मोबाईल एवं नगदीरकम 4.67 लाख रूपये को चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना पण्डरिया में अपराध दर्ज किया गया था। एक जून 2017 को आरोपी के आदतन चोरी के अपराध घटित करने पर प्रतिबंधित करने थाना कवर्धा के अपराध दर्ज कर एसडीएम न्यायालय कवर्धा में पेश किया गया है। आरोपी द्वारा इसके अलावा जिला राजनांदगांव के थाना गण्डई क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप में चोरी किया गया है। आरोपी द्वारा इसके अलावा जिला दुर्ग के ज्वेलरी शॉप में करोड़ो रूपये के सोने के जेवर चोरी किया गया है।  

आगे बताया कि 30 अक्टूबर 2020 को थाना बड़ापारा, जिला बेरहमपुर, ओडिशा में ज्वेलरी शॉप में लगभग 1.5 करोड़ रूपये की सोने की जेवर को चोरी कर लिये जाने की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया था।

आरोपी लोकेश श्रीवास की गिरफ्तारी एवं उसके कब्जे से 6 किलो 400 ग्राम सोने के जेवर कीमती करीब साढ़े 3 करोड़ रूपये जब्त करने में ओपी पाल पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग के मार्गनिर्देशन एवं डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के दिशानिर्देश में निरीक्षक कपिलदेव चंद्रा थाना प्रभारी कवर्धा के नेतृत्व में सायबर सेल से सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, आरक्षक आकाश राजपूत, मनीष कुमार एवं थाना कवर्धा से प्रधान आरक्षक इंदु नेताम, आरक्षक अनिलसेन, महिला आरक्षक गायत्री पट्टावी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।


अन्य पोस्ट