ताजा खबर

मरकाम के बयान पर बोले नेता प्रतिपक्ष- जाते-जाते कितना कर्ज विरासत में छोड़ जाएंगे
21-Feb-2022 6:48 PM
मरकाम के बयान पर बोले नेता प्रतिपक्ष- जाते-जाते कितना कर्ज विरासत में छोड़ जाएंगे

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर,  21 फरवरी।
प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस प्रदेश अध्य्क्ष मोहन मरकाम के इस बयान पर करारा पलटवार किया है जिसमे मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा 45 हज़ार करोड़ का कर्ज विरासत में छोड़ गई थी।

 कौशिक ने पूछा कि को कांग्रेस कितना कर्ज जनता पर छोड़ जाएगी?

श्री कौशिक ने कहा कहाँ तो कांग्रेस किसानों की कर्जा माफी की बात करके आयी थी और अब राज्य सरकार इतना कर्ज ले चुकी है जिसे किसान और उसकी आने वाले पीढ़ी के साथ प्रदेश की जनता को न जाने कब तक चुकाना पड़ेगा?

भाजपा ने 15 वर्षों में जितना कर्ज़ लिया गया, उससे लगभग डेढ़-दो गुना ज्यादा कांग्रेस ने केवल 3 वर्षो में ले लिया है।


अन्य पोस्ट