ताजा खबर
अब गुजरात वाले भी छत्तीसगढ़ मॉडल गुनगुना रहे हैं.. बघेल
21-Feb-2022 2:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 21 फरवरी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने यूपी में भाजपा सरकार बनने पर आवारा पशुओं की समस्या के समाधान की योजना लागू करने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि गोबर बेचकर भी पैसा मिलने लगेगा तो लोग छुट्टा मवेशियों को भी घर में बांध लेने की सोचेंगे। इस बात पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अब गुजरात मॉडल वाले भी छत्तीसगढ़ मॉडल गुनगुना रहे हैं।
इस संबंध में सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में कर दिखाया, हमारी नेता ने उत्तर प्रदेश में अपनाया, कथित गुजरात मॉडल वालों ने मंच से छत्तीसगढ़ मॉडल गुनगुनाया। सीएम ने यह बात लिखकर स्वयं अपना और प्रियंका गांधी के स्पीच का हिस्सा और अंत में गोबर को लेकर मोदी के स्पीच का हिस्से का वीडियो जारी किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


