ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार में क़ानून व्यवस्था की तारीफ़ करते हुए कहा कि बदमाश अब जेल में रहना ज़्यादा पसंद करते हैं.
"पहले तो बुलडोजर सड़कों पर चला करते थे, अब योगी जी का बुलडोजर बदमाशों के घरों पर चलता है."
उन्होंने कहा, जिन माफ़ियाओं ने अपना आलिशान महल खड़ा कर रखा था उसपर बुलडोजर चलाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने फ़ैसला किया कि वहां पर किसी पूंजीपति का महल नहीं बनेगा बल्कि ग़रीबों के लिए उस स्थान पर घर बनाया जाएगा."
इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं भी मुख्यमंत्री रहा हूं और योगी आदित्यनाथ भी मुख्यमंत्री रहे हैं. लेकिन यह कहने में मुझे कोई संकोच नहीं है कि योगी आदित्यनाथ मुझसे बेहतर और अच्छे मुख्यमंत्री साबित हुए हैं."
इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर भी हमला किया.
उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने संसद में खड़े होकर सेना का मनोबल गिराया था, वह अत्यंत अत्यंत निंदनीय है. यह वही सेना है, जिसने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर देश का सीना चौड़ा किया था."
उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि "आखिर इनके समय में ही गुंडे-बदमाश क्यों बाहर निकलते हैं. भाजपा सरकार में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा, सभी को न्याय मिलेगा. हम तुष्टीकरण की राजनीति नहीं कर सकते."
इस दौरान उन्होंने महंगाई पर कहा कि "कोरोना आपदा की वजह से अमेरिका जैसे देश में भी महंगाई बेकाबू हो चली है. आपको विश्वास दिलाता हूं कि आठ-नौ महीने में महंगाई पर भी पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा." (bbc.com)


