ताजा खबर

पंजाब में सुबह नौ बजे तक 4.80 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 8.15 प्रतिशत मतदान
20-Feb-2022 11:14 AM
पंजाब में सुबह नौ बजे तक 4.80 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 8.15 प्रतिशत मतदान

नई दिल्ली, 20 फरवरी| उत्तर प्रदेश में आज हो रहे तीसरे चरण के चुनाव में सुबह नौ बजे तक 8.15 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पंजाब में हो रहे चुनाव में यह 4.80 प्रतिशत दर्ज किया गया। पंजाब में एक ही चरण में चुनाव कराए जा रहे है। चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी है।

चुनाव आयोग के अनुसार सुबह नौ बजे तक उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले में 7.62 प्रतिशत,फिरोजाबाद में 9.79 प्रतिशत,एटा में 10.11 प्रतिशत, कासगंज में 10.16 प्रतिशत,मैनपुरी में 11.03 प्रतिशत, फरुर्खाबाद में, कन्नौज में 19.16 प्रतिशत,इटावा में 6.82 प्रतिशत,औरैया में 7.71प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कानपुर देहात में 6.18 फीसदी,कानपुर नगर में 5.79 फीसदी,जालौन में 9.57 फीसदी, झांसी में 7.65 फीसदी,ललितपुर में 9.37 फीसदी,हमीरपुर में 7.62 फीसदी और महोबा में 7.98 फीसदी मतदान होने की रिपोर्ट है।

पंजाब विधानसभा की 117 सदस्यीय सीटों पर रविवार को एक चरण में मतदान होना है। सुबह नौ बजे तक राज्य में अमृतसर जिले में 4.14 फीसदी, बरनाला में 6.70 फीसदी,बठिंडा में 5.75 फीसदी,फरीदकोट में 4.88 फीसदी,फतेहगढ़ साहिब में 6.94 फीसदी,फाजिल्का में 6.61फीसदी, फिरोजपुर में 6.63 फीसदी,होशियारपुर में 4.32 फीसदी,जालंधर में तीन फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इनके अलावा कपूरथला में 5.06 प्रतिशत,लुधियाना में 3.81 प्रतिशत,मनसा में 4.83 प्रतिशत,मोगा में 5.26 प्रतिशत, मलेरकोट में 2.25 प्रतिशत,पटियाला में 6.63 प्रतिशत, रूपनगर में 6.36 प्रतिशत, साहिबजादा अजीत सिंह नगर में 2.18 प्रतिशत,संगरूर में 4.86 प्रतिशत, शाहिद भगत सिंह नगर में 4.83 फीसदी,श्री मुक्तसर साहिब में 6.31 फीसदी,तरनतारन में 3.66 फीसदी और पठानकोट में 2.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

पंजाब में 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता 93 महिलाओं सहित 1,304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

उत्तर प्रदेश में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में 627 से अधिक उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन 16 जिलों में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा,कासगंज, मैनपुरी, फरुर्खाबाद,कन्नौज, इटावा,औरैया,कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी,ललितपुर, हमीरपुर और महोबा शामिल हैं। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट