ताजा खबर

मतदान केंद्र पर फ़ोटो और वीडियो बनाने पर कानपुर की मेयर पर FIR
20-Feb-2022 11:02 AM
मतदान केंद्र पर फ़ोटो और वीडियो बनाने पर कानपुर की मेयर पर FIR

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे रविवार को मतदान केंद्र पर फ़ोटो क्लिक कर और वीडियो बनाकर विवादों में घिर गई हैं. प्रमिला पांडे ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की तस्वीर शेयर की थी.

इस तस्वीर में वह मतदान करती दिख रही हैं. पांडे ने हडसन स्कूल के मतदान केंद्र पर वोट डाला था और वोट देते हुए उन्होंने अपना वीडियो भी बनाया था. यह वीडियो कई वॉट्सऐप ग्रुप पर शेयर किया गया था.

इस मामले में कानपुर की डीएम नेहा शर्मा ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए ट्वीट कर कहा, "कानपुर में महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे के हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के कारण उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में FIR कराई जा रही है."

यह ट्वीट कानपुर नगर डीएम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किया गया है.

एक और ट्वीट में कहा गया है, "भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष नवाब सिंह के मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के कारण उनके ख़िलाफ़ अलग-अलग धाराओं में FIR कराई जा रही है."

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान है और तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है. तीसरे चरण में कुल 627 उम्मीदवार हैं जिनकी किस्मत का फ़ैसला दो करोड़ मतदाता करेंगे.

जिन ज़िलों में आज मतदान हो रहा है, वे हैं- हाथरस, फ़िरोज़ाबाद, एटा, कासगंज, फ़रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा. (bbc.com)


अन्य पोस्ट