ताजा खबर

पंजाब और यूपी में मतदान, पीएम मोदी से लेकर सीएम चन्नी तक की ये अपील
20-Feb-2022 9:25 AM
पंजाब और यूपी में मतदान, पीएम मोदी से लेकर सीएम चन्नी तक की ये अपील

Ramesh Verma/ BBC


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब और उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से अपील करते हुए ट्वीट किया है, ''पंजाब में विधानसभा चुनाव और यूपी में तीसरे चरण का मतदान आज शुरू हो चुका है. सभी लोग बड़ी संख्या में मतदान करें. ख़ास कर युवा और पहली बार वोट करने वाले मतदान ज़रूर करें.''

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान को अपील करते हुए ट्विटर पर लिखा है, ''भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, 'आत्मनिर्भर एवं नए उत्तर प्रदेश' के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें. पहले मतदान, फिर जलपान.''

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी ट्वीट कर लोगों से मतदान करने की अपील की है. चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''पंजाब आज मतदान हो रहा है. आप सभी प्रगतिशील बदलाव के लिए मतदान के ज़रिए अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करें. आप अपने दोस्तों और परिवार को भी मतदान कराने ले जाएं क्योंकि हर एक वोट अहम है.''

रामगोपाल यादव बोले- चौथे चरण में ही मिल जाएगा बहुमत
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने सैफई में कहा कि चौथे चरण के चुनाव में ही उनकी पार्टी बहुमत हासिल कर लेगी. रामगोपाल यादव ने कहा कि बाक़ी के तीन चरणों में पार्टी जिन सीटों पर जीत दर्ज करेगी, वे अतिरिक्त होंगी.

एक शरीर से जुडे दो बच्चे का मतदान

पंजाब में एक शरीर से जुडे दो बच्चे सोना और मोना ने मनवाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. उन्होंने कहा, “पहली बार मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है. नागरिकों को अपने मत का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए.” (bbc.com)


अन्य पोस्ट