ताजा खबर

मेघालय के साथ सीमा विवाद पर बोले असम सीएम: छह विवाद सुलझे, बाक़ी भी सुलझाए जा रहे
19-Feb-2022 10:28 AM
मेघालय के साथ सीमा विवाद पर बोले असम सीएम: छह विवाद सुलझे, बाक़ी भी सुलझाए जा रहे

BBC/DILIP KUMAR SHARMA


असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने असम-मेघालय सीमा विवाद के बारे में शुक्रवार को बताया कि दोनों राज्यों के बीच के छह विवाद सुलझाए जा चुके हैं और बाक़ी विवादों को भी सुलझाने की कोशिश हो रही है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा, ''जहां तक असम और मेघालय के बीच सीमा विवाद का सवाल है, तो हम पहले ही 6 विवाद सुलझा चुके हैं. इस बारे में दोनों राज्यों ने मिलकर भारत सरकार को लिखा है.''

उन्होंने आगे कहा, ''विवाद के दूसरे इलाक़ों की पहचान हो जाने के बाद हम आगे की औपचारिक प्रक्रियाओं को तय करेंगे.''

दिल्ली आने के मक़सद के बारे में हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, ''अगले महीने पेश होने वाले असम के बजट पर चर्चा करने के लिए मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलने आया हूं. केंद्रीय बजट से असम को क्या मिल सकता है, इसे मैं समझना चाहता था, ताकि अपना बजट बनाने में ​मदद मिल सके.''

अभी से क़रीब एक महीने पहले जनवरी के मध्य में दोनों राज्यों ने बताया था कि 36 हज़ार वर्ग किलोमीटर के छह विवादित इलाक़ों को आपस में बांटने पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है. वहीं बाक़ी के छह मसलों को आने वाले वक़्त में निपटाने पर सहमति बनी थी.

दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद क़रीब 50 साल पुराना है. इसे लेकर दोनों राज्यों के बीच अक्सर मनमुटाव होते रहते थे. (bbc.com)


अन्य पोस्ट