ताजा खबर
तिल्दा में महिला की गला घोंटकर हत्या
19-Feb-2022 10:27 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर। तिल्दा इलाके में महिला की गला घोंटकर हत्या के बाद आरोपी शव को सूने में फेंककर भागे। सोमवार की सुबह कुंती बाई साहू उम्र55 वर्ष का शव पानी टँकी में मिला था। मृतका खपरीकला गांव की रहने वाली थी और राइस मिल में हमाली का काम करती थी। हत्या के बाद गले मे ही गमछा छोड़कर भागे हत्यारे। तिल्दा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


