ताजा खबर

अभिषेक बनर्जी दोबारा बने तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव, अन्य पदाधिकारी भी तय
19-Feb-2022 10:26 AM
अभिषेक बनर्जी दोबारा बने तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव, अन्य पदाधिकारी भी तय

SANJAY DAS/BBC


बीते दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी के बीच मतभेद पनपने की ख़बरें आईं थीं.

लेकिन शुक्रवार को ममता बनर्जी ने अभिषेक बनर्जी को पार्टी की नई बनी राष्ट्रीय कार्यसमिति का महासचिव नियुक्त कर उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है.

इससे पहले 12 फ़रवरी को अध्यक्ष के अलावा तमाम पदों को ख़त्म करते हुए ममता बनर्जी ने 20-सदस्यों की एक राष्ट्रीय कार्यसमिति का गठन किया था. उसके बाद से ही इस बात की अटकलें लगने लगी थी कि इस समिति में अभिषेक को कोई पद मिलेगा या नहीं.

शुक्रवार को ममता के कालीघाट स्थित आवास पर इस कार्यसमिति की पहली बैठक में पार्टी प्रमुख ने समिति के पदों का बंटवारा कर दिया.

इसके मुताबिक, यशवंत सिन्हा, सुब्रत बख्शी और चंद्रिमा भट्टाचार्य को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. ममता बनर्जी ने बैठक के बाद पत्रकारों को इसकी जानकारी दी.

ममता बनर्जी ने बताया कि सांसद सुखेंदु शेखर राय, काकोली घोष दस्तीदार और महुआ मित्र को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है.

इसी तरह विदेशी और आर्थिक मामलों को देखने की जिम्मेदारी यशवंत सिन्हा और पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्र को सौंपी गई है.

तृणमूल कांग्रेस ने पूर्वोत्तर में पार्टी के कामकाज का जिम्मा सुष्मिता देब, सुबल भौमिक और मुकुल संगमा को सौंपा है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट