ताजा खबर

प्रियंका गांधी के लालू यादव से हमदर्दी जताने से भड़की बीजेपी, कांग्रेस को घोटालों की जननी कहा
19-Feb-2022 10:15 AM
प्रियंका गांधी के लालू यादव से हमदर्दी जताने से भड़की बीजेपी, कांग्रेस को घोटालों की जननी कहा

चारा घोटाले में दोषी ठहराए गए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का बचाव करने पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचारों और घोटालों की जननी कहा है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लालू यादव का बचाव करते हुए कहा था कि जो भी बीजेपी के सामने नहीं झुकता, बीजेपी उसे प्रताड़ित करती है.

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुशील कुमार मोदी ने ट्विटर पर लिखा है- चारा घोटाला के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पटना हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई ने जाँच की, सबूत जुटाए, गवाहियाँ लीं और लालू प्रसाद के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद ही सजाएँ सुनाईं गईं.

उन्होंने कहा- भ्रष्टाचारों और घोटालों की जननी कांग्रेस लालू प्रसाद के गुनाहों का बचाव करने के लिए इसे राजनीतिक रंग दे रही है. राजनीतिक विरोधियों को फँसाने का सबसे ज़्यादा जुल्म तो प्रियंका गाँधी की दादी इंदिरा गाँधी कर चुकी हैं. देश आपातकाल को नहीं भूला है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा था- भाजपा की राजनीति का ये अहम पहलू है कि जो भी उनके सामने झुकता नहीं है, उसको हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है. लालू प्रसाद यादव जी पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है. मुझे आशा है कि उन्हें न्याय ज़रूर मिलेगा.

पिछले दिनों झारखंड में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने चारा घोटाले के पाँचवें मामले में दोषी ठहराया था. अभी वे पुलिस हिरासत में हैं. 21 फरवरी को उनको सज़ा सुनाई जाएगी. हालाँकि अदालत ने जगदीश शर्मा समेत 38 दोषियों को सज़ा सुना दी है. इन्हें तीन साल तक की सज़ा सुनाई गई है.

सुशील मोदी ने आगे लिखा है कि 1996 के चारा घोटाला मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद पर जब पहला अभियोग पत्र दायर हुआ, तब केंद्र में भाजपा नहीं, कांग्रेस के समर्थन वाली देवगौड़ा सरकार थी.

उन्होंने कहा- जब लालू प्रसाद को इस मामले में पहली बार सज़ा हुई, तब भी भाजपा नहीं, मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार थी. यदि लालू प्रसाद को फँसाया गया था, तो 2004 से 2014 तक केंद्र में राज करने वाली कांग्रेस ने अपने प्रिय लालू प्रसाद को क्लीनचिट क्यों नहीं दिलवाई? प्रियंका गाँधी बिहार-यूपी के लोगों के विरुद्ध पंजाब के सीएम चन्नी के बयान से ध्यान हटाने के लिए लालू प्रसाद से हमदर्दी दिखा रही हैं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट