ताजा खबर
Yogi Adityanath
चुनाव प्रचार के लिए करहल पहुँचे योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि करहल सीट के बीजेपी के प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ही जीतेंगे. यहाँ से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव. एक दिन पहले ही यहाँ मुलायम सिंह यादव, शिवपाल सिंह यादव और ख़ुद अखिलेश यादव भी पहुँचे थे. इस पर चुटकी लेते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे परिवार को यहाँ आना पड़ा.
उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव को तो भाषण देते समय ये भी नहीं पता था कि यहाँ से उम्मीदवार कौन है. योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल सिंह यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि एक समय वे मुलायम सिंह के सिपहसालार हुआ करते थे, लेकिन आज उन्हें बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं मिली. शिवपाल यादव को कुर्सी का हत्था मिला. उन्होंने कहा कि समाजवादी कुनबे को सिर्फ़ अपना विकास पसंद है. (bbc.com)


