ताजा खबर

सुकमा के नक्सली हिड़मा ने तेलंगाना में किया समर्पण, रायफल भी सौंपा
03-Feb-2022 12:53 PM
सुकमा के नक्सली हिड़मा ने तेलंगाना में किया समर्पण,  रायफल भी सौंपा

 76 जवानों की हत्या में शामिल असली हिड़मा नहीं  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 फरवरी।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सक्रिय नक्सली माडवी हिड़मा ने तेलंगाना के मुलुगु एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया। उसने इस दौरान पुलिस को एक रायफल भी सौंपा है। समर्पण करने वाला नक्सली माडवी हिड़मा 76 जवानों की हत्या में शामिल असली हिड़मा नहीं है।
सुकमा के क्रिस्टाराम अंचल के थोंडामरका गांव की रहने वाला माडवी हिड़मा माओवादी पार्टी का सदस्य है। मुलुगु एसपी एसएसजी पाटिल की नक्सलियों से समर्पण करने की अपील पर माडवी हिड़मा ने समर्पण किया। पुलिस ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली के पास से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है।

इस बीच, माडवी हिड़मा को सभी ने मोस्ट वांटेड माओवादी नेता हिड़मा (41) माना। पता चला है कि वह इससे पहले छत्तीसगढ़ सीमा से मुलुगु जिले के अटुरुनगरम एजेंसी में दाखिल हुआ था। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि गंभीर रूप से बीमार हिड़मा इलाज के लिए तेलंगाना आया था।
ज्ञात हो कि असली माडवी हिड़मा (48) सुकमा जिले के जगरगुंंडा थाना क्षेत्र के पुअर्ती गांव का निवासी है। अप्रैल 2021 में बीजापुर में सीआरपीएफ के जवान असली माडवी हिड़मा की साजिश में फंस गए थे और 22 लोग मारे गए थे। हिड़मा ने 2010 के जमीनी हमले में अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें सीआरपीएफ के 76 जवान मारे गए थे। वर्ष 2013 में जीरम घाटी हमला और 2017 में 27 सीआरपीएफ जवानों की मौत हुई थी।

 


अन्य पोस्ट