ताजा खबर
मोबाइल फटने से युवक घायल
24-Jan-2022 1:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 जनवरी। लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मांदर में आज सुबह मोबाइल में काम करने के दौरान अचानक मोबाइल फट गया, जिससे ग्रामीण युवक घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर डायल 112 ने घायल को अस्पताल लाया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए डायल 112 ने बताया कि ग्राम मांदर में रहने वाला हिर्दुराम बघेल (19 वर्ष) घर में अपने मोबाइल से कुछ काम कर रहा था कि अचानक मोबाइल फटने से उसके चेहरे तथा सीने में लगने से बहुत अधिक असहनीय दर्द व जलन हो रहा है। उसे मोटरसाइकिल से अस्पताल ले जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस टीम ने आधे रास्ते में घायल को डायल 112 वाहन में बैठाकर सीएचसी लोहंडीगुड़ा में लाकर उपचार कराने के बाद मामले की जानकारी थाना प्रभारी लोहंडीगुड़ा को दी गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


