ताजा खबर
चुनावी मौसम में यूपी में नेताओं के दल-बदलने का दौर जारी है. रविवार को आगरा की फतेहाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी के निवर्तमान विधायक जितेंद्र वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया.
जितेंद्र वर्मा चुनाव में पार्टी द्वारा टिकट काटे जाने से नाराज थे. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में जितेंद्र वर्मा ने कहा, "मैंने बीजेपी के लिए काम किया, उसके बावजूद मुझे टिकट नहीं दिया गया. बीजेपी कहती है कि वो युवाओं को आगे बढ़ाएगी, लेकिन उन्होंने मेरी जगह एक 75 साल के शख्स को टिकट दिया है."
वर्मा ने आगे कहा, "यूपी में समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी और हम जन कल्याण के लिए काम करेंगे."
इससे पहले फतेहाबाद के विधायक ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को चिट्ठी भेजकर अपना इस्तीफा सौंपा. इसमें उन्होंने लिखा, "आपको अवगत कराना है कि मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. कृपया स्वीकृत करने का कष्ट करें."
समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने के बाद जितेंद्र वर्मा को पार्टी ने आगरा जिलाध्यक्ष बना दिया है. समाजवादी पार्टी ने इस बारे में बयान जारी कर कहा, "समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी की स्वीकृति से आगरा के बिठ्ठौना ग्राम निवासी जितेंद्र वर्मा को जनपद आगरा का जिलाध्यक्ष नामित किया जाता है." (bbc.com)


