ताजा खबर

मेकाज में बीती रात कोरोना से 2 मौतें, 3 को किया भर्ती
21-Jan-2022 12:57 PM
मेकाज में बीती रात कोरोना से 2 मौतें, 3 को किया भर्ती

एमबीबीएस की छात्रा पॉजिटिव, 1 दिन पहले ही दी थी छुट्टी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 जनवरी।
कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच मेकाज से एक बड़ी खबर फिर सामने आई है, जहाँ 2 मरीजों की मौत के बाद उनका एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वार्ड में हडक़ंप मच गया, वहीं मरीजों के परिजनों ने पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद काफी हंगामा भी किया, इसके अलावा एक दिन पहले जिस एमबीबीएस की छात्रा को छुट्टी दी गई थी, उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मामले के बारे में बताया गया कि बीती रात दरभा के चिड़पाल में रहने वाले 65 वर्ष वृद्ध को 19 जनवरी को भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी 20 जनवरी की रात मौत हो गई। मौत के बाद जब मरीज का एंटीजन टेस्ट किया गया, तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहीं परपा के चिड़मुड़ में रहने वाला एक 30 वर्षीय युवक को 20 जनवरी को भर्ती किया गया, जहां भर्ती करने के कुछ घंटे के अंदर ही उसकी मौत हो गई। मौत के बाद उनकी भी एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मौत के बाद परिजनों ने वार्ड में हंगामा भी किया, जहां देर रात शव को पीएम घर में रखवाया गया, इसके अलावा 3 अन्य लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

इसके अलावा 2 दिन पहले एक 2018 बैच की एमबीबीएस छात्रा को भर्ती किया गया था, जहां गुरुवार की सुबह उसे डिस्चार्ज देने के बाद उसका आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया है।

बंद हो गया है बफर वार्ड
स्टाफ की कमी के चलते बफर वार्ड को बन्द कर दिया गया, जिसके चलते मरीजों को अन्य वार्डों में सीधे भर्ती किया जा रहा है, जिसके कारण कौन पॉजिटिव है, इसका पता टेस्ट के बाद ही चल रहा है।

रोजाना नहीं हो रहे है आरटीपीसीआर रिपोर्ट
मेकाज में आरटीपीसीआर टेस्ट करने वाले भी स्टाफ रोजाना वार्ड में सैम्पल नहीं ले रहे हंै, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि जिस एमबीबीएस छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उसके लिए लेटर भी बनाया गया था, लेकिन सैम्पल लेने कोई भी नहीं आया, लेकिन 1 दिन बाद जब उसका टेस्ट किया गया, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

छात्रा को कर दिया गया है आईसोलेट
मेकाज अधीक्षक डॉ. टीकू सिन्हा ने बताया कि  कोरोना पॉजिटिव छात्रा को आइसोलेट कर दिया गया है, वहीं दोनों शवों को पुलिस को सौंप दिया गया है, आने वाले दिनों में फिर से बफर वार्ड चालू करने की बात सामने आई है।


अन्य पोस्ट