ताजा खबर

कम समय में रकम दोगुना करने का झांसा देने वाले चिटफंड कंपनी के तीन संचालक गिरफ्तार
13-Jan-2022 10:41 AM
कम समय में रकम दोगुना करने का झांसा देने वाले चिटफंड कंपनी के तीन संचालक गिरफ्तार

रायपुर, 13 जनवरी। मौदहापारा पुलिस ने चिटफंड कंपनी जी एम डेयरी जी एच गोल्ड  के तीन डायरेक्टरों को प्रोडक्शन वारंट में रायपुर लाई है।  आरोपी सतनाम सिंह मध्यप्रदेश के देवास जेल,शैलेन्द्र बन गोस्वामी एवं नरेन्द्र सिंह बिलासपुर जेल में थे।

आरोपी सतनाम सिंह एवं शैलेन्द्र बन गोस्वामी को मौदहापारा पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।बता दें कि आरोपियों ने मौदहापारा के ऋषभ काम्पलेक्स में जीएम डेयरी जीएच गोल्ड नामक चिटफण्ड कंपनी का कार्यालय खोला था। वर्ष 2017 से 2019 तक लोगों से करोड़ों रुपये निवेश कराए थे।

पुलिस  के अनुसार गोदावरी निषाद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जीएम डेयरी जीएच गोल्ड नामक चिटफण्ड कंपनी के डायरेक्टर शैलेन्द्र चन्द्र गोस्वामी, सतनाम सिंह रंधावा, नरेन्द्र सिंह एवं अन्य डायरेक्टरों ने  समय में रुपये को दोगुना होने  का झांसा देकर रकम जमा कराया था। और फिर कुछ दिनों बाद आफिस बंद कर फरार हो गए। इस  मामले में पुलिस  अपराध दर्ज कर जांच कर रही थी।

हरियाणा, दिल्ली और एक धमतरी का निवासी
गिरफ्तार आरोपियों में सतनाम सिंह रंधावा पिता बलवंत सिंह उम्र 54 वर्ष नई दिल्ली और नरेंद्र सिंह पिता जसवंत सिंह उम्र 57 वर्ष निवासी फतेहाबाद हरियाणा का निवासी है। वहीं  तीसरा आरोपी शैलेन्द्र बन गोस्वामी पिता केदार बन गोस्वामी उम्र 45 वर्ष धमतरी जिले का निवासी है।


अन्य पोस्ट