ताजा खबर
बिलासपुर, 12 जनवरी। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मथुरा-पलवल सेक्शन के वृन्दावन व भुटेश्वर स्टेशनों में चौथीलाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जा रहा है । इस कारण कुछ यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
आज 12 जनवरी को निज़ामुद्दीन से दुर्ग के लिए रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22868 रद्द कर दी गई है । साथ ही पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग आगरा केंट-मितावली-खुर्जा जं.-हापुर-मेरठसिटी होकर चलाई जा रही है।
इन ट्रेनों में आज व 14 जनवरी को कुछ समय के लिये रोका जायेगा-
12 जनवरी 2022 को गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस को आगरा केंट-मथुरा जंक्शन स्टेशनों के मध्य 2 घंटे 50 मिनट नियंत्रित की जाएगी । गाड़ी संख्या 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस को आज आगरा केंट-मथुरा जं. स्टेशनों के मध्य 1 घंटे 20 मिनट नियंत्रित की जाएगी ।
14 जनवरी को गाड़ी संख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस को पलवल-वृन्दावन स्टेशनों के मध्य 1 घंटे 40 मिनट नियंत्रित की जाएगी ।
14 जनवरी को ही गाड़ी संख्या 14624 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस को पलवल-वृन्दावन स्टेशनों के मध्य 1 घंटे 40 मिनट नियंत्रित की जाएगी। 14 जनवरी को गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस को पलवल-वृन्दावन स्टेशनों के मध्य 01 घंटे 40 मिनट नियंत्रित की जाएगी।


