ताजा खबर

स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार से दिया इस्तीफ़ा, अखिलेश यादव के साथ हुए
11-Jan-2022 5:50 PM
स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार से दिया इस्तीफ़ा, अखिलेश यादव के साथ हुए

इमेज स्रोत,TWITTER/@SWAMIPMAURYA


स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से इस्तीफ़ा दे दिया है. वो योगी सरकार में श्रम विभाग के मंत्री थे. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मौर्य के पार्टी में शामिल होने की जानकारी दी है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि उनके इस्तीफ़े का 'असर 2022 विधानसभा चुनाव के बाद दिखाई देगा.'

इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें 'मनाने की कोशिश' शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उनसे 'बैठकर बात करने' की अपील की है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को ट्विटर पर अपने फ़ैसले की जानकारी दी. मौर्य ने राज्यपाल को संबोधित पत्र भी ट्विटर पर पोस्ट किया है.

इसमें उन्होंने लिखा है, "श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं "

मौर्य ने इस्तीफ़े का एलान करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया. मौर्य ने दावा किया कि उन्होंने पार्टी के 'बड़े नेताओं के सामने भी ये मुद्दे उठाए थे लेकिन कुछ हुआ नहीं.'

मौर्य ने कहा, "उचित प्लेटफॉर्म पर बात उठाई. बात तो सुनी गई लेकिन कुछ हुआ नहीं."

मौर्य साल 2016 में बहुजन समाज पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. वो उत्तर प्रदेश में पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं. उनकी बेटी डॉक्टर संघमित्रा मौर्य उत्तर प्रदेश के बदायूं से बीजेपी की सांसद हैं.

मौर्य के इस्तीफ़े का पत्र लेकर बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा राजभवन पहुँचे थे. वर्मा शाहजहांपुर से विधायक हैं.

वर्मा ने मीडिया से कहा, "इस्तीफ़ा ईमेल से भेजा जा चुका है." लेकिन वो हार्ड कॉपी लेकर राजभवन आए हैं.

रोशन लाल वर्मा ने बताया कि उनके नेता स्वामी प्रसाद मौर्या है और वे भी जल्द ही कोई न कोई फ़ैसला कर लेंगे.

क्या बोले अखिलेश यादव?
भारतीय जनता पार्टी से किनारा करने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य 'समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं.'

स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की जानकारी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दी.

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, " सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! "

बीजेपी में हलचल
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ये फैसला ऐसे वक़्त लिया है जब मंगलवार को बीजेपी की अहम बैठक जारी है. इसमें गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हिस्सा ले रहे हैं.

उत्तर प्रदेश की राजनीति पर नज़र रखने वाले विश्लेषक स्वामी प्रसाद मौर्या को पिछड़े वर्ग का 'बड़ा और असरदार नेता' बताते हुए दावा कर रहे हैं कि चुनाव पहले उनका अलग होना बीजेपी के लिए झटका साबित हो सकता है.

शायद यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य को मनाने की कोशिश शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर लिखा, " आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूँ. उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं."

मौर्य जब बहुजन समाज पार्टी में थे तब वो समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर तीखे हमले करते रहे थे.

क्या बोले स्वामी प्रसाद मौर्य ?
स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफ़ा देने के बाद मीडिया से बात की और दावा किया कि उनसे साथ कितने और नेता बीजेपी छोड़कर आएंगे, ये अगले एक-दो दिन में साफ़ हो जाएगा.

उन्होंने कहा, "भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बहुतों को झटका दिया है. अगर मैं इस्तीफ़ा देकर झटका दे रहा हूं तो कौन सी नई बात है. "

मौर्य ने दावा किया, "अभी दर्जनों विधायक आएंगे. आप आगे की वार और आगे की धार देखते रहिए. " (bbc.com)


अन्य पोस्ट