ताजा खबर
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 80 बनाम 20 वाले बयान का जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि योगी जी ने ये कहा कि जो लोग राम मंदिर का विरोध करते हैं, उनका मुक़ाबला 80 फ़ीसदी लोगों से है. उन्होंने सीधे मुसलमानों के ख़िलाफ़ ये बयान दिया है.
नवाब मलिक ने कहा- योगी जी आप इतिहास उठा कर देख लें, राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद के समय से ही सभी मुस्लिम संगठन हों, मुसलमान हों, एक ही बात करते थे कि जो भी कोर्ट का फ़ैसला आएगा, हम उसे मानेंगे.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और संघ परिवार के लोग हमेशा कहते हैं कि हम कोर्ट का फ़ैसला नहीं मानेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने फ़ैसला कर दिया, देश ने स्वीकार कर लिया. कोई उसका विरोध नहीं कर रहा है. मंदिर निर्माण का काम जारी है. फिर भी आप मंदिर को लेकर विवादित बयान देते हैं.
नवाब मलिक ने कहा कि जिस तरह का बयान योगी जी दे रहे हैं, उससे ये स्पष्ट हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में हार रही है. धर्म की आड़ में आप जितना भी छिप लेंगे, इस बार हारेंगे.
पिछले दिनों एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि ये चुनाव 80 बनाम 20 का होगा. एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, "80 फ़ीसदी समर्थन एक तरफ़ होगा और 20 फ़ीसदी समर्थन दूसरी तरफ़ होगा. मुझे लगता है कि 80 प्रतिशत सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे. 20 फ़ीसदी हमेशा विरोध किए हैं, विरोध करेंगे. लेकिन सत्ता बीजेपी की आएगी."
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग किसान विरोधी हैं, विकास विरोधी है, गुंडों, माफियाओं का साथ देते हैं वो 20 फ़ीसदी विपक्ष के साथ हैं. (bbc.com)


