ताजा खबर

स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद बीजेपी के तीन और विधायकों ने पार्टी छोड़ी
11-Jan-2022 5:39 PM
स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद बीजेपी के तीन और विधायकों ने पार्टी छोड़ी

स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद बीजेपी के तीन और विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है. पार्टी से इस्तीफ़ा देने वाले विधायक हैं रोशन लाल वर्मा, बृजेश प्रजापति और भगवती सागर.

स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफ़ा लेकर राजभवन पहुँचे विधायक रोशन लाल वर्मा ने भी पार्टी छोड़ने की घोषणा की है. रोशन लाल वर्मा शाहजहाँपुर के तिलहर से बीजेपी विधायक थे.

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे भी समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि पाँच साल तक पार्टी में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.

दूसरी ओर बांदा से बीजेपी विधायक बृजेश प्रजापति ने भी पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी है. पार्टी को भेजे अपने पत्र में बृजेश प्रजापति ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य उनके नेता हैं.

अपने पत्र में उन्होंने लिखा है- भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पाँच वर्षों के अपने कार्यकाल में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को कोई प्राथमिकता नहीं दी है.

कानपुर के बिल्हौर से बीजेपी विधायक भगवती सागर ने भी अपने त्यागपत्र की घोषणा की है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने योगी सरकार को लेकर अपनी नाराज़गी जताई.

इससे पहले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफ़ा देकर समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके साथ अपनी फोटो ट्वीट पर पार्टी में उनका स्वागत किया है. दूसरी ओर स्वामी प्रसाद मौर्य का दावा है कि अभी कई और बीजेपी विधायक पार्टी छोड़ेंगे.

दूसरी ओर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने घोषणा की है कि वे यूपी में चुनाव प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि सपा और अन्य पार्टियों के साथ बातचीत के बाद वे वहाँ कुछ उम्मीदवार भी उतार सकते हैं.

शरद पवार ने दावा किया कि बीजेपी के 13 विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले हैं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट