ताजा खबर

इंजीनियरिंग के एग्जाम ऑनलाइन होंगे, तकनीकी विवि का आदेश
09-Jan-2022 4:01 PM
इंजीनियरिंग के एग्जाम ऑनलाइन होंगे, तकनीकी विवि का आदेश

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सीएसवीटीयू ने लिया फैसला

दुर्ग, 9 जनवरी। इंजीनियरिंग छात्रों के लिए बड़ी खबर है। सीएसवीटीयू ने आज सेमेस्टर एग्जाम को लेकर महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। सीएसवीटीयू अपने सेमेस्टर एग्जाम ऑनलाइन लेने का निर्णय लिया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी हो गया है।

कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के बाद से छात्रों की ओर से मांग हो रही थी कि एग्जाम ऑनलाइन लिए जाएंगे। इसे लेकर तमाम छात्र संगठनों ने मांग की थी। सीएसवीटीयू का भी घेराव किया था।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय नेता और सीएसवीटीयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष यादव ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी महाविद्यालय व विश्वविद्यालय की मुख्य वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाए आनलाईन पद्धति से आयोजित कराने पूर्व में जिला प्रशासन दुर्ग के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा के नाम सौंपा गया था।


अन्य पोस्ट