ताजा खबर

छत्तीसगढ़ का नया बजट एक लाख करोड़ से अधिक का होगा
09-Jan-2022 1:15 PM
छत्तीसगढ़ का नया बजट एक लाख करोड़ से अधिक का होगा

सीएम बघेल की कल से मंत्रियों से चर्चा, पुरानी योजनाएं जारी रहेंगे 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जनवरी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्ष 2022-23 के के लिए सालाना बजट को अगले दो दिन में अंतिम रूप देंगे। सीएम बघेल इस दौरान अपनी सभी 13 मंत्रियों से उनके विभाग की नई योजनाओं  पर चर्चा करेंगे। साल 2023 में होने वाले चुनाव से पहले यह पूर्ण बजट होगा। जिसमें सरकार की चुनावी तैयारियों की भी झलक मिलेगी। मिले संकेतों के अनुसार नया बजट 1 लाख करोड़ से अधिक का हो सकता है। इसमें सरकार की वर्तमान में चल रही सारी योजनाएं शामिल रहेंगी। वहीं कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा प्रावधान किया जा सकता है।

बजट की सारी बैठकें अगले दो दिनों तक सीएम हाउस में ही होंगी। जारी शेड्यूल के अनुसार 10 जनवरी को सीएम भूपेश बघेल पूर्वान्ह 11 बजे से खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, दोपहर 12 बजे से मंत्री जयसिंह अग्रवाल, दोपहर एक बजे से मंत्री उमेश पटेल, अपरान्ह 3 बजे से मंत्री श्रीमती अनिला भेडिय़ा एवं 4 बजे से मंत्री गुरु रूद्रकुमार से संबंद्ध विभागों के नए प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे।
इसी तरह सीएम बघेल 11 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से मंत्री कवासी लखमा, दोपहर 12 बजे से मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, दोपहर 1 बजे से मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया तथा अपरान्ह 3 बजे से मंत्री मोहम्मद अकबर के विभागीय प्रस्तावों को मंजूरी देंगे। 12 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से मंत्री रविन्द्र चौबे, दोपहर 12 बजे से मंत्री टीएस सिंहदेव, दोपहर 1 बजे से मंत्री ताम्रध्वज साहू तथा अपरान्ह 3 बजे मुख्यमंत्री अपने विभागों के बजट तैयारी पर चर्चा करेंगे।
 

 

 

 


अन्य पोस्ट