ताजा खबर

सिख टैक्सी ड्राइवर पर हमले पर बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय
09-Jan-2022 11:39 AM
सिख टैक्सी ड्राइवर पर हमले पर बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय

अमेरिका में न्यूयॉर्क के जेएफ़के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर एक सिख टैक्सी ड्राइवर पर हमला करने और उनके साथ मार-पिटाई के मामले में अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो ने ट्वीट करके कहा है कि वो ‘सिख कैब ड्राइवर के ऊपर हमले से परेशान है.’

विदेश मंत्रालय ने लिखा है, “हमारी विविधता अमेरिका को मज़बूत बनाती है, और हम किसी भी तरह की नफ़रत की हिंसा की निंदा करते हैं.”

इसके बाद अगले ट्वीट में विदेश मंत्रालय ने लिखा है, “हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि हम नफ़रत फैलाने के लिए किए गए कामों के ज़िम्मेदार साज़िशकर्ताओं को जवाबदेह ठहराएं, कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि इस तरह के अपराध कहां हुए हैं.”

4 जनवरी को ट्विटर पर एक 26 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया गया था जिसमें एयरपोर्ट के बाहर सिख टैक्सी ड्राइवर के साथ एक व्यक्ति मारपीट कर रहा था. इस ट्वीट में कहा गया था कि एयरपोर्ट के बाहर एक शख़्स ने यह वीडियो बनाया है.

हमलावर अपशब्द बोलते हुए सिख ड्राइवर को मार रहा था और इस दौरान उनकी पगड़ी भी गिर गई.

इस घटना के सामने आने के बाद शनिवार को न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने बताया था कि उसने इस मामले को अमेरिकी अधिकारियों के सामने उठाया है और उनसे घटना की जांच करने का आग्रह किया है.

भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट करके बताया था कि “न्यूयॉर्क में एक सिख टैक्सी ड्राइवर पर हमला बहुत परेशान करने वाला है. हमने अमेरिकी अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाया है और उनसे इस हिंसक घटना की जांच करने का आग्रह किया है.”


अन्य पोस्ट