ताजा खबर

सीबीएसई कर्मी ने पहले बहू फिर 13 साल की बेटी से किया रेप
08-Jan-2022 7:13 PM
सीबीएसई कर्मी ने पहले बहू फिर 13 साल की बेटी से किया रेप

पुलिस आरोपी को बचाने में लगी रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 8 जनवरी।
शहर में रिश्तों की गरिमा को तार-तार करने का मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के कर्मचारी आरोपी ने पहले अपनी विधवा बहू के साथ रेप किया। उसके बाद 13 साल की मासूम भतीजी के साथ भी रेप किया। पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लग रहा है।

जिले के सीएसईबी चौकी इलाके में आरोपी जेठ अपनी विधवा बहू से उसके पति की मौत के बाद लगातार बलात्कार करता रहा है। इस बीच आर्थिक संकट आने पर पीडि़त महिला कमाने खाने के लिए मिर्जापुर चली गई। उसने घर पर अपनी 13 साल की नाबालिग बेटी को जेठ की जिम्मेदारी पर छोड़ दिया था। मगर आरोपी ने इस मासूम को भी नहीं बख्शा और उसके साथ भी रेप किया। बच्ची ने अपने साथ हुए हादसे की जानकारी फोन पर मां को दी। बदहवास मां निजी वाहन से कोरबा लौटी और उसे लेकर सीधे सीबीएसई पुलिस चौकी पहुंची। उसने रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई, मगर चौकी प्रभारी ने कार्रवाई करने के बजाय उस पर समझौता करने के लिए दबाव बनाया। मीडिया को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक को इस घटना की जानकारी दी। एसपी ने तुरंत चौकी प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने और आरोपी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आखिरकार बीती  रात 2 बजे आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मीडिया की पहल पर पीडि़ता ने आभार जताया।


अन्य पोस्ट