ताजा खबर

बोतल का ढक्कन खोलने से लेकर इंजेक्शन तक लगाएगा रोबोट ! उठा लेगा 30 किलो का वज़न भी
05-Jan-2022 10:11 AM
बोतल का ढक्कन खोलने से लेकर इंजेक्शन तक लगाएगा रोबोट ! उठा लेगा 30 किलो का वज़न भी

टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा नया होता है, जो हमारी ज़िंदगी को पहले से बेहतर बना सकता है. इसी सिलसिले में वैज्ञानिकों ने एक ऐसे रोबोट को विकसित किया है, जो छोटे-छोटे काम बड़ी आसानी से निपटा सकता है. इस रोबोट को साल 2022 के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा.

Beomni 1.0 नाम के इस रोबोट को पहली बार दुनिया के सामने रखा जाएगा. रोबोट की खासियत ये है कि ये बोतल का ढक्कन खोलने और इंजेक्शन लगाने जैसे काम भी अच्छी तरह से कर सकता है. ये इतना ज्यादा मजबूत है कि 30 किलोग्राम के वजन को भी उठाकर ले जा सकता है.

इंसान की मदद के लिए बना रोबोट
अब तक टीवी पर विलेन के तौर पर दिखने वाले साइबरमेन को वैज्ञानिकों ने इंसानों की मदद के लिए तैयार किया है. Beomni 1.0 नाम का रोबोट इनमें से ही एक है. Daily Mail की रिपोर्ट के मुताबिक रोबोट इतना चतुर है कि बोतल का ढक्कन खोल सकता है, नमक को चुटकी से उठाकर सर्व कर सकता है और ज़रूरत पड़ने पर 30 किलोग्राम तक के वज़न को हटा सकता है. पहले इसे इंसानों के द्वारा ऑपरेट किया जाएगा और फिर इसका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला दिमाग खुद चीज़ों को सीख लेगा. ये रोबोट इंजेक्शन भी लगा सकता है और टेम्परेचर लेने की भी ट्रेनिंग इसे दी गई है.

अस्पतालों के लिए वरदान बनेगा रोबोट
रोबोट के ट्रायल के दौरान इसने सारे काम ठीक तरीके से किए और मरीज़ों के साथ नाचकर भी दिखाया. इसके हाथ इंसानों की तरह डिज़ाइन किए गए हैं. ये मड और स्नो में भी काम कर सकता है और वेयरहाउस में फल भी उठा सकता है. Beomni 1.0 अमेरिकन वैज्ञानिक डॉक्टर हैरी क्लूर का बनाया हुआ है. इस रोबोट की शुरुआती कीमत £110,000 यानि भारतीय मुद्रा में 1 करोड़ 10 लाख रखी गई है, जो मांग के बाद और गिरने की उम्मीद है. इसके मेकर्स का दावा है कि रोबोट को लोगों की नौकरी खाने के लिए बल्कि उन सेक्टर्स में मदद के लिए बनाया गया है, जहां स्टाफ की कमी है.


अन्य पोस्ट