कोरिया

राज्य सरकार को जगाने 7 माह से रोजाना किए जा रहे घंटानाद आंदोलन को चेम्बर का समर्थन
18-Mar-2021 5:16 PM
राज्य सरकार को जगाने 7 माह से रोजाना किए  जा रहे घंटानाद आंदोलन को चेम्बर का समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 मार्च।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य विजय प्रकाश पटेल द्वारा मनेंद्रगढ़ में चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेलवे लाइन विस्तारीकरण को लेकर किए जा रहे घंटानाद आंदोलन का समर्थन किया है।
ज्ञात हो कि चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेलवे लाईन-विस्तारीकरण की बहुप्रतीक्षित परियोजना का कार्यारंभ करने हेतु पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य पटेल द्वारा विगत् 25 अगस्त 2020 से गांधी चौक मनेंद्रगढ़ में लगातार प्रतिदिन जारी घंटानाद-सत्याग्रह को 7 माह होने को है, लेकिन दुर्भाग्यवश मुख्यमंत्री के द्वारा अब तक न तो फंड रलीज किया गया है और न ही कार्यारंभ करने का कोई आदेश ही जारी किया गया है। 

चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना के लिए छत्तीसगढ़ शासन एवं केन्द्र सरकार ने परस्पर ओएमयू पश्चात् साझा वित्तीय मंजूरी प्रदान कर उक्त परियोजना का विधिवत् शुभारंभ केन्द्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा हरदी बाजार (कोरबा) एवं रेलवे परिसर चिरमिरी के सार्वजनिक समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा 24 सितम्बर 2018 को करने के साथ ही नवम्बर 2019 के प्रथम सप्ताह में केन्द्र सरकार ने इस परियोजना के लिए अपने हिस्से का फण्ड भी जारी कर दिया है, लेकिन उक्त महती रेल परियोजना के लिए राज्य सरकार के द्वारा अपने हिस्से की राशि जारी नहीं की जा रही है। इसे लेकर पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य के द्वारा पिछले 7 माह से सार्वजनिक रूप से रोजाना शाम 5 बजे घंटी बजाकर सरकार को जगाने की कोशिश की जा रही है। धीरे-धीरे आंदोलन को जनसमर्थन मिलना भी शुरू हो चुका है। पटेल कहते हैं कि घंटी की गूंज सरकार के कानों तक पहुंच रही है। उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण रूप से विश्वास है कि एक दिन राज्य सरकार जागेगी और राज्यांश की राशि रिलीज कर जीवनदायिनी रेल परियोजना से सरगुजा व शहडोल संभाग सहित संपूर्ण कोयलांचलवासियों को उपकृत करेगी।  

आंदोलन को अपना समर्थन देने पहुंचे  चेम्बर के सदस्य राकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, पंकज जैन, गणेश सर्राफ, विनय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, हरिओम दुआ, शैलेष जैन, पीयूष अग्रवाल, विश्वनाथ गुप्ता, मनीष कोठारी, जसपाल कालरा, मनोहर भाई खोडिय़ार, कोमल साहू, सतीश एलाबादी, रितेश जैन, मंसूर मेमन, अंकित अग्रवाल, सुधीर पोद्दार आदि ने भी थाली बजाई। चेंबर सदस्यों ने कहा कि उनका प्रतिनिधि मंडल इस मसले को लेकर शीघ्र मनेंद्रगढ़ एवं भरतपुर-सोनहत विधायक से मिलेगा और विधायकों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने जाएगा। 
 


अन्य पोस्ट