कोरिया
स्टापडेम और निर्मला घाट बनेगा मगरदहा नाला की पहचान
04-Mar-2021 8:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मनेन्द्रगढ़, 4 मार्च। सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नगर पंचायत नई लेदरी में अधोसंरचना मद से विकास कार्य को मंजूरी प्रदान की है। स्वीकृत विकास कार्य में वार्ड क्र. 1 स्थित मगरदहा नाला में स्टापडेम सह निर्मला घाट का निर्माण 26 लाख 45 हजार की लागत से कराया जाएगा।
बता दें कि विधायक कमरो के अथक प्रयासों से हाल ही में प्रदेश के बजट में भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के लिए 8564 लाख का प्रावधान कर जहां बड़ी सौगात दी गई है वहीं उनकी अनुशंसा पर सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से विधानसभा क्षेत्र में 87 लाख के 17 विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है। संपूर्ण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित विधायक कमरो के प्रति क्षेत्रवासियों ने आभार व्यक्त किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे