कोरिया

छग ओलंपिक का नपाध्यक्ष ने किया बहिष्कार
07-Oct-2022 2:53 PM
छग ओलंपिक का नपाध्यक्ष ने किया बहिष्कार

जानकारी न देने का लगाया आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 7 अक्टूबर।
कोरिया जिलामुख्यालय बैकुंठपुर के रामानुज मिनी स्टेडियम में नगर पालिका परिषद द्वारा किये जा रहे राजीव युवा मितान के तहत आयोजित छत्तीसगढ़ ऑलंपिक 2022-2023 के कार्यकम का नपाध्यक्ष नवीता शैलेष शिवहरे ने बहिष्कार कर दिया। उन्हें नगर पालिका प्रबंधन ने इसकी जानकारी शुभारंभ के डेढ़ घंटे बाद दी।

इस संबंध में नपा अध्यक्ष नविता शैलेष शिवहरे ने बताया कि मुझे कार्यकम की कोई भी जानकारी नही थी मुझे दोपहर 3 बजकर 28 मिनट पर कार्यक्रम का आधिकारिक कागज प्राप्त हुआ और कार्यक्र दोपहर 2 बजे से प्रारंभ था।  इसलिए मैंने कार्यक्रम का बहिष्कार किया साथ ही मैं उच्च अधिकारियों से ऐसे अधिकारी की शिकायत भी करुँगी जिसने जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ शाशन के खेल एव युवा कल्याण विभाग द्वारा 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ आलंपिक जिसमे छत्तीसगढ़ पारंपरिक खेलो का आयोजन किया जा रहा है जिसे तहत 6 अक्टूबर को रामानुज मिनी स्टेडियम में 2 बजे से नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजन किया जा रहा है, परन्तु इस आयोजन से नगर पालिका अध्यक्ष को किनारे रखा गया, और डेढ़ घंटे बाद उन्हें आयोजन में बुलाया भेजा। जब उन्हें आमंत्रण भेजा तब वो हैरान रह गई।

उन्होनें उक्त आमंत्रण को ठुकरा दिया और उसे लेने से इंकार कर दिया। उन्होने कहा कि कि जब कार्यकम शरू हो गया है तब इस आमंत्रण की क्या जरूरत है। गौरतलब है कि नगर पालिका प्रबंधन की कार्यप्रणाली से नगरीय क्षेत्र की योजनाओं को बुरा हाल तो हैै ही, जनप्रतिनिधियों की नाराजगी किसी छिपी नहीं है। 


अन्य पोस्ट