कोरिया
फैशन शो में पायल का चयन
22-Mar-2022 5:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मनेन्द्रगढ़, 22 मार्च। रायपुर में 30 मार्च को होने वाले फैशन एफिनिटी के लिए मनेंद्रगढ़ की पायल माली का चयन हु़आ है। पायल ने मिस छत्तीसगढ़ फैशन एफिनिटी के लिए ऑनलाइन ऑडिशन दिया था।
रेलवे स्टेशन सरोवर मार्ग की रहने वाली पायल ने एमएससी-फारेस्टरी एंड वाइल्ड लाइफ की पढ़ाई पूरी की है। मां शशि माली ने बताया कि बेटी का फूलों का कारोबार है और उसे फोटोग्राफी, मॉडलिंग का शौक है। कार्यक्रम एक निजी हॉटल में संपन्न होगा। संस्था की डायरेक्टर डॉली शर्मा, हर्षा राजपाल, अनिता खंडेलवाल एवं इशान केशरवानी हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे