कोरिया
नए बारदाने की पहुंची रैक, जिले को मिलेंगे 952 गठान बारदाने
27-Oct-2021 7:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 अक्टूबर। खरीफ धान उपार्जन वर्ष 2021-22 हेतु नए बारदाने की रैक 27 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे रैक पॉइंट बिश्रामपुर स्टेशन पहुंची। इस रैक से जिले को 952 गठान नए बारदाने का आवंटन प्राप्त होगा।
जिला विपणन अधिकारी आर पी पांडेय ने बताया कि बुधवार को 30 वैगन की रैक 3900 गठान जूट के नए एसबीटी बारदाने लेकर बिश्रामपुर रैक पॉइंट पहुंची। इसमें से जिले को 952 गठान का आवंटन मिलेगा। नए बारदाने मिलने से धान खरीदी में सहूलियत होगी।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी हेतु बारदाने की व्यवस्था हेतु खाद्य विभाग एवं विपणन के अधिकारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है। इसके साथ ही राज्य शासन के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर धान बेचने नए किसानों का भी पंजीयन किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे