कोरबा
एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण
18-Jul-2021 9:34 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 17 जुलाई। जिले के जमनीपाली दर्री में स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट के द्वारा बनाये गए ग्राम धनरास के राखड़ डेम से आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। प्लांट से उडऩे वाले राखड़ से ग्रामवासी के साथ साथ शहरवासी हलाकान हैं। तमाम शिकायतों के बाद भी पर्यावरण विभाग और एनटीपीसी प्रबंधन अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कटघोरा के तत्वधान में आज धनरास स्थित एनटीपीसी के राखड़ डेम में बने व्हाइट हाउस में ब्लॉक अध्यक्ष गोरेलाल यादव के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा समस्या से ग्रसित ग्राम पंचायत धनरास, छुरीखुर्द, सलिहाभाठा, लोतलोता के ग्रामवासी एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने लंबित पड़े मुआवजे के लिए भी प्रबंधन को आगाह किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे