कोरबा

हाथी ने ग्रामीण को कुचला, मौत
14-Jul-2021 4:00 PM
हाथी ने ग्रामीण को कुचला, मौत

  वनमंडल कोरबा के सीमावर्ती धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र की घटना 
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोरबा, 14 जुलाई।
वन मंडल कोरबा के सीमावर्ती इलाके में मंगलवार की रात को एक हाथी ने एक ग्रामीण को  कुचल दिया। जिससे ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई। इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत है। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों ने इस इलाके का दौरा किया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

वनमंडल कोरबा के कल्मीटीकरा के पास यह घटना घटी। ग्रामीण कोसा प्लांटेशन में जरूरी काम करने गया हुआ था। इसी दौरान मादा हाथी विचरण करते हुए इस इलाके तक पहुंच गई और ग्रामीण को कुचल दिया। जब रात तक ग्रामीण अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। 

 धरमजयगढ़ के रेंजर और अन्य अधिकारियों ने बुधवार की सुबह घटना स्थल का दौरा किया। क्षेत्र की पुलिस भी यहां पहुंची। मामले में मर्ग कायम करने के साथ पीडि़त का शव कब्जे में लिया गया और उसे पीएम के लिए भेज दिया गया। मृतक के परिजनों को प्रारंभिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपए उपलब्ध कराए गए हैं। 
 

 


अन्य पोस्ट